हैलो फ़्रेंड्स, जब भी हम मार्केट में निकलते है, अपने किसी रिश्तेदार या फ़्रेंड्स के यहाँ जाते है तो आज कल हमें एक कॉमन चीज देखने को मिलती है वो है सीसीटीवी कैमरा, जी हाँ फ़्रेंड्स, सीसीटीवी कैमेरा।
आज के युग में सीसीटीवी कैमेरा हमारे दैनिक जीवन बहुत ही उपयोगी हैं। यह हमारे घर, शॉप, ऑफिस या अन्य किसी एरिया की निगरानी करता है व हर छोटी छोटी घटना को रिकॉर्ड कर लेता है, जिससे हमें किसी भी चोरी की घटना, असहज, या अप्रिय घटना होने पर उस घटना की विडियो फूटेज को हम देख सकते है और संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़ सकते है।
सीसीटीवी क्यो जरूरी होते जा रहे है –
- आपकी शॉप, वर्किंग एरिया, ऑफिस, स्कूल आदि की निगरानी के लिए आप सीसीटीवी लगवा सकते है।
- आपकी फक्ट्री, गैराज आदि में आप अपने वर्कर्स पर निगरानी के लिए आप सीसीटीवी लगवा सकते है।
- आपकी महंगी कार की निगरानी के लिए आप सीसीटीवी लगवा सकते है।
- आप के घर की निगरानी रखता है। व आपकी गली या घर के पार्क में खेल रहे छोटे बच्चों पर आप निगरानी रखने के लिए आप सीसीटीवी लगवा सकते है।
- गली में सीसीटीवी लगाने से आस-पड़ोस के झगड़े को नियंत्रित कर सकते है …… आदि
हम में से बहुत से लोग सीसीटीवी लगवाना चाहते है लेकिन वो कन्फ्युज रहते है की किस बजट के सीसीटीवी लगवाएँ जाए। हर सीसीटीवी सेटअप बजट के एकोर्डिंग अपनी कुछ खास specification रखता है।
कई बार ऐसे होता है की जहां हमें हाइ बजट लगाना होता है वहाँ हम कम बजट के सीसीटीवी लगवा लेते है और फिर कुछ समय बाद हम सीसीटीवी installer या seller को दोष देते है की तुमने हमारे साथ अच्छा नही किया, हमें धोका दिया, अच्छी चीज नहीं लगाई, वैगेरा वैगेरा ….. या कई बार इसके विपरीत होता है जहां हमारा काम कम बजट में बन रहा है हम वहाँ हाइ बजट लगा देते है और जब भी आपका पड़ोसी, रिस्तेदार या मित्र आपको बताता है की हमने को ये बहुत सस्ता लगवाया हुआ है तब आप फिर से सीसीटीवी installer या seller को दोष देते है की तुमने सस्ती चीज महंगी लगा दी।
अगर आपकों कभी भी सीसीटीवी सेटअप लगवाना हो तो आप इसके बारे में थोड़ी रिसर्च करें की किस बजट का, किस कंपनी का सेटअप आपको करवाना है।
यहाँ हम आपकों 10-15 हजार के 4 कैमरा सेट अप के बारें में बताने जा रहे है ….
आप 10 से 15 हजार रुपए खर्च करके अपने शॉप, घर आदि में 1 हफ्ते से 1 महीने की रिकॉर्डिंग तक का सेटअप (HikVision, CP Plus, Dahua आदि का) लगवा सकते है।
इस बजट में आपकों क्या क्या मिलेगा –
इस बजट में आपकों 2 MP 4 पोर्ट DVR, 20-25 mtr IR डिस्टन्स Night Vision Camera, 90 mtr wire, CCTV Supply, DC-BNC Connector, HDMI/VGA 3mtr Cable, 500 जीबी/ 1 टीबी हार्ड डिस्क व Installation Charges.
अगर आप सीसीटीवी सेट अप लगवाने के इच्छुक है तो आप हमें बॉटम में WhatsApp Icon पर क्लिक करें। या 9813712124 पर कॉल करें।
0 Comments
Post a Comment